Breaking News

सीएचसी पर रोगियों को नहीं मिल पाती है डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा

 

 

सीएमओ की ओर से नजरंदाज करने पर चलेगा अनिश्चित कालीन धरना

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

लखनऊ।गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई पूरी दवा नही दी जाती है।इस प्रकार की शिकायतें रोगियों की ओर से सामने आ रही है।

इलाके के गांव रानी खेड़ा मजरा बरौना निवासी सुनीता पत्नी नंदकिशोर के अनुसार वे 20 फरवरी को दवा लेने सीएचसी गई थी।डॉक्टर ने देखा और दवा का पर्चा लिख दिया। उसके बाद उसने अपनी जिम्मेदारी से समाप्त समझ लिया।रोगी महिला जब दवा काउंटर पर पहुंची तो उसे दवा नही दी गई।कहा गया यह दवा नही है बाहर किसी मेडिकल स्टोर से खरीद लो।इसी प्रकार की बात ग्राम पंचायत सेमनापुर निवासी 42 वर्षीय महेश पुत्र गंगादीन की ओर से भी कही गई है ।इस मामले मे जब सीएचसी अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो उनकी और से कहा गया कि अस्पताल मे दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।बाहर से खरीदने को बात रोगी से नही कही गई होगी।उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो गलत है।

सीएचसी से दवा लेने गए दोनो रोगी भारतीय किसान यूनियन अवध (राजू गुप्ता) के सक्रिय सदस्य हैं।दोनो मामले को जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम और प्रदेश प्रवक्ता भगवती चौधरी के सामने पहुंचे। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी व्यक्त की।दोनो नेताओं ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक का रवैया जनहितकारी नही है।उन्होंने मामले को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने रखने की बात कही और कहा कि यदि सीएमओ की ओर से उनकी शिकायत को नजर अंदाज किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

एसीपी कृष्णानगर ने स्कूल प्रबंधकों संग बैठक कर स्कूली वाहनों की नई गाइड लाइन को लेकर दी जानकारी

खबर दृष्टिकोण | आलमबाग | स्कूली वाहनों की वजह से लगने वाले जाम एवं स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!