खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।सीएचसी के अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने सुरक्षा संबंधित मांग की है। दरअसल, पत्र के अनुसार बीती 20 जुलाई को रात लगभग 11 बजे सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में कुछ अराजक तत्व आए थे।जिनके द्वारा इमरजेंसी में कार्यरत डॉ० रोहित खरे व उपस्थित ड्यूटी स्टाफ से अभद्रता की गई। साथ ही सरकारी कार्य में जानबूझकर बाधा डालने का प्रयास किया गया। आगे पत्र में लिखा गया कि इस दुर्व्यवहार से इलाज कराने आए मरीजों का भी इलाज बाधित हो गया। जिसका उपस्थित मरीजों द्वारा विरोध भी किया गया। अराजक तत्वों द्वारा मरीज से भी बहस की गई साथ हीं डॉक्टर व स्टाफ को इलाज करने से रोका गया। पत्र में लिखा है कि मामले की वीडियो क्लिप भी उपलब्ध है। जिससे समस्त डॉक्टर व स्टाफ में भय व्याप्त है। उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की घटना से इमरजेंसी में आए मरीजों व स्टाफ के जान माल का नाम नुकसान होने की संभावना है। लिखित पत्र में अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी से अति शीघ्र सुरक्षा व्यवस्था दिलाए जाने की मांग की है।