खबर दृष्टिकोण
संदना/सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ में पंचायत निधि से विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन कराए गए फर्नीचर कार्यों को लेकर मिश्रिख सांसद अशोक रावत की शिकायत पर जांच टीम मंगलवार को गोंदलामऊ ब्लाक के तीन ग्राम पंचायतों में पहुंची।इस दौरान टीम में शामिल डीडीओ,डी एस टी ओ ऐई ने सबसे पहले रौसिंगपुर ग्राम पंचायत का हाल जाना। विद्यालय में फर्नीचर की गुणवत्ता परखी । इस दौरान टीम ने ग्राम पंचायत जरिगवां पहुंची।
विद्यालय और पंचायत भवन में हुए विद्यालय फर्नीचरों के कार्य को दिखा। इस दौरान एक अन्य ग्राम पंचायत में भी टीम ने कराए गए कार्य का निरीक्षण करते हुए सभी अभिलेख को मांगा है।
टीम के साथ खंड विकास अधिकारी गोंदलामऊ प्रवीण जीत भी बन रहे। जांच का दौर क भररीब तीन घंटे से अधिक रहा ।मामले में खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत का कहना है सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने ने जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने की बात कही है।
