खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर।
महमूदाबाद तहसील में अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच चली आ रही रार अब ठंडी पड़ गई है। दरअसल इसकी तस्दीक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने एक प्रेस नोट जारी कर की है। प्रेस नोट में लिखा गया है कि एसडीएम न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया गया था। जिसमें एडीएम और सीओ की मध्यस्थता से आपस में सुला समझौता हो गया है और लॉयर्स एसोसिएशन की जो मांगे थी वह पूर्ण हो गई हैं। बता दें कि सोमवार दोपहर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने एक आम सभा का आयोजन किया था। जिसमें अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि एसडीएम न्यायालय का कार्य बहिष्कार समाप्त किया जाता है और सभी अधिवक्तागण मंगलवार से न्यायिक कार्य में पूर्ण सहयोग करें।