Breaking News

ट्रांसपोर्टर से सरे राह मारपीट, आधा दर्जन दबंगों ने बंधक बना वसूली रंगदारी

 

 

शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मात्र मारपीट की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग । आशियाना क्षेत्र के लोकबंधु चौराहे के निकट पांच दिन पूर्व बीती 26 अगस्त को टैक्सी कार से जा रहे ट्रांसपोर्टर को,आधा दर्जन से अधिक कार सवार दबंगों ने, दिनदहाड़े चौराहे पर कार में पीछे से टक्कर मार दी,उसके बाद कार से खींचकर बाहर निकाल जमकर पीटा, और उसे कार में बंधक बनाकर उठा ले गए,रातभर जमकर उत्पीड़न किया,पत्नी से फोन पर बात कराई,जेब में रखे साढ़े सात हजार रुपए,टाइमैक्स घड़ी,ब्रेसलेट छीन लिए,50 हजार वसूलने के बाद छोड़ा, डरे सहमे पीड़ित ने उपचार कराने के बाद रविवार को आशियाना कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पल्ला झाड़ ली है।

 

 इंदिरा नगर के लेखराज नगीना मार्केट निवासी पेशे से ट्रांसपोर्टर सुनील यादव अपनी पत्नी मंजू देवी ,और बेटे के साथ रहते हैं| सुनील यादव के अनुसार वह बीती 26अगस्त को रात करीब साढ़े दस बजे लोकबन्धु चौराहा पर कुछ आवश्यक काम से टैक्सी कार से आये थे चौराहे पर जाम होने के कारण सुनील यादव की कार धीमी हो गई थी, पीछे से आ रही आई10 ग्रैंड व्हाइट कलर की गाडी ने सुनील यादव की गाडी में टक्कर मार दिया।

जब तक सुनील यादव गाडी से उतर कर कुछ समझ पाते,उसके पहले ही 6 से 7 लोग आए और कार से बाहर खींच लिया,और डंडे , रॉड, लात घूंसो से मारने लगे,सुनील यादव को सरे राह दबंग मारते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की,सुनील यादव भागे तो कार से टक्कर मार दी,उनके बेहोश होने पर,उसे कार में डाल कर उठा ले गए।

सुनील यादव का आरोप है कि उन्हें कार में डालकर नादरगंज इलाके की एक जगह में लेकर गए, जहां बेकरी का सामान बनाने वाली मशीनें बनती हैं।इस दौरान वह लोग शराब पीते रहे,और दो लाख रुपए की मांग की,जब असमर्थता जताई तो,जमकर पीटा,आपस में बात करते समय उन लोगों के नाम पता चले,पानी तक नहीं पीने दिया।पीड़ित सुनील यादव की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि,दबंगों ने उन्हें फोन किया ,सुनील यादव से बात कराई,और पैसा लेकर आने को कहा,मंजू देवी का कहना है कि,सुनील यादव को इतना मारा की वह रोकर बात कर रहे थे।

 

दबंग घर आए और पैसा लेकर फिर छोड़ा – 

 

 

मंजू देवी ने बताया कि उसमें से एक युवक 27 अगस्त की सुबह बाइक से आया, 10 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर कराए,7500,सुनील यादव की जेब से छीन लिया था,और 30 हजार नकद मंजू देवी से लेकर गए, हाथ में पहनी चांदी की ब्रेसलेट,टाइमेक्स घड़ी छीन ली।उसके बाद सुनील यादव को छोड़ा।और धमकी दी कि उनका लखनऊ में सिक्का चलता है,किसी से शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा।सुनील यादव ने बताया कि युवकों के 

 नाम शुभम यादव, अंकुर वर्मा, अंशु सिंह, रिषभ सिंह, सादान मिर्जा, हैं,व दो अन्य जिनके नाम नहीं पता चला।

सुनील यादव ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है,हाथ फैक्चर है।पूरे शरीर में चोट लगी है।वह इस घटना से घायल होने के साथ इतना डरे हुए थे कि,हिम्मत कर रविवार को तहरीर दी।पुलिस ने अपने मन मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह से जब इस बारे में जानकारी चाही,और पीड़ित के आरोपों का हवाला दिया तो उनका कहना था कि,अगर ऐसी कोई बात जांच में आती है तो,अपहरण रंगदारी वसूलने की धाराएं बढ़ा दी जायेंगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!