लखनऊ: एलडीए की अधिग्रहित जमीन पर बाजार खड़ा हो गया है। करीब 35 दुकानें बना ली गई हैं। इन दुकानों को लेसा ने बिजली का कनेक्शन भी दे दिया है। करीब डेढ़ वर्ष के भीतर ये दुकानें बन कर तैयार हुई हैं। जिन जमीन पर कब्जा है उसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।एलडीए की कानपुर रोड योजना के सेक्टर जे बांग्ला बाजार चौराहे के पास प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर पूरी बाजार बन गई है। इस पर पक्की दुकानें बना ली गई हैं। जबकि किसी के पास भी स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं है। एलडीए की मिलीभगत से कुछ प्रभावशाली लोगों ने दुकानें बिना नक्शा पास कराए बनाई हैं। इन दुकानों में से लगभग 80% में रेस्टोरेंट खुल गया है।



