खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग । आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार विद्युत उपकेंद्र पर एक उपभोक्ता ने बिजली बिल बकाये होने पर कनेक्शन कट गया तो आक्रोशित उपभोक्ता ने विद्युत केंद्र पहुँच सब स्टेशन इंचार्ज की पिटाई कर दी | बिजली कर्मचारी ने स्थानीय आशियाना पुलिस से उपभोक्ता के खिलाफ लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है|
बंगला बाजार विद्युत उपकेंद्र पर एसएसओ पद पर कार्यरत रामसिंह के अनुसार एक उपभोक्ता रमेश चंद्र सिंह का 18 हजार रुपये बिल बकाया होने के कारण, बिजली कनेक्शन कट गया था | इस पर उपभोक्ता ने पहले फोन पर गाली गलौज की और फिर पॉवर हाउस पहुंचकर एसएसओ संग मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी सूचना बिजली कर्मचारी ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी लेकिन तब तक उपभोक्ता मौके से फरार हो चूका था | पीड़ित राम सिंह ने स्थानीय आशियाना थाने पर पहुँच उपभोक्ता के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने विद्युत कर्मचारी की शिकायत पर उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |