ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आनलाइन सक्रिय साइबर जालसाजो ने एक बार फिर मोहनलालगंज के दो ट्रेडर्स दुकानदारो को अपनी ठगी का शिकार बना डाला।साइबर जालसाजो ने पेमेंट लिंक भेजकर दोनो दुकानदारो से 65हजार रूपये ठग लिये।पीड़ित दुकानदारो की शिकायत पर पुलिस अज्ञात जालसाजो पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के मऊ निवासी ट्रेडर्स दुकानदार अनस राईन ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को साइबर जालसाजो ने फोन कर मौरंग गिट्टी मंगवाये जाने के लिये आर्डर देने की बात कहते हुये क्रेडिट कार्ड से पेमेंट भेजने की बात कही इस दौरान जालसाज ने भरोसे के लिये फोन पे पर चालीस रूपये का पेमेंट भी डाला जिसके बाद जालसाज ने भेजी गयी लिंक पर पेमेंट फिल करने पर खाते में पैसा आने की बात कही,जालसाज के द्वारा भेजे गये लिंक पर दो बार में 25-25हजार रूपये व एक बार में 5हजार रूपये फिल किये,तत्काल खाते से तीन बार 55हजार की रकम उड़ गया जिसके बाद जालसाज ने अपने मोबाइल नम्बर भी बंद कर दिये।इसी तरह जालसालो ने मोहनलालगंज कस्बा निवासी अमन असलम से भी मौरंग गिट्टी लेने का झांसा देकर लिंक भेजकर 10हजार रूपये ठग लिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात जालसाजो पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।