खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । एसओजी एवं थाना महमूदाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरहर मऊ, पैंतेपुर पुल के पास से थाना मछरेहटा के वांछित 25-25 हजार रुपये के 2 इनामिया शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा व 4 खोखा 8 कारतूस 315 बोर, एक अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की व 28 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त द्वारा थाना महमूदाबाद, मछरेहटा, कमलापुर में विभिन्न चोरी की घटना कारित की गयी थी। टिल्लू उर्फ गया प्रसाद उपरोक्त पर गम्भीर धाराओं में करीब दो दर्जन एवं विनोद उपरोक्त पर करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड़ में गिरफ्तार विनोद पुत्र श्री राम निवासी टांडा कला थाना लहरपुर ,गयाप्रसाद उर्फ़ टिल्लू पुत्र भारत प्रसाद निवासी बगहाढाग दछिड पुरवा थाना बिसवां को जेल भेज दिया गया है
