खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना कोतवाली नगर, लहरपुर, मानपुर, सदरपुर, अटरिया. कोतवाली देहात व तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा 9 वांछित,वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारावांछित कंचानू उर्फ कुन्ती पत्नी पैकरमा निवासिनी जगतापुर थाना पडुआ जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है।थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित विनोद पुत्र छोटे उर्फ छोटी निवासी सरजूपुरवा मजरा धरमपुर थाना सदरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामकिशोर पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी गंगुवा बेहड़ थाना लहरपुर गिरफ्तार किया है।
थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी हरिनाम पुत्र रामपाल निवासी मझिया थाना मानपुर को गिरफ्तार किया है ।
थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारंटी छोटे पुत्र मुन्नू पासी निवासी गोधिया थाना तम्बौर को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राकेश तिवारी पुत्र अशर्फीलाल उम्र करीब 56 वर्ष निवासी पकरिया थाना कोतवाली देहात में वारंटी फागुन पुत्र छन्नू निवासी ग्राम अमीरनगर थाना कोतवाली देहात तथा वारंटी शत्रोहन पुत्र छेद्दू निवासी नेवादा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया है।
थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा वांछित मोहित जोशी पुत्र नरेश निवासी जोशीटोला कस्बा खैराबाद थाना खैराबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
