सेना की गाड़ी के भी पिछले हिस्से में लगी आग
पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन साथ ले गए
मुजफ्फरनगर, । पुरकाजी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे क्षेत्र के बाइपास पर सेना के काफिले की गाड़ी में पीछे से एक बाइक घुस गई और उसमें आग लग गई। बाइक पर सवार दिल्ली निवासी दो युवक बुरी तरह झुलस गए। सेना के जवानों ने दोनों को उत्तराखंड के मंगलौर व ऋषिकेश में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।गुरुवार सुबह सेना की गाडिय़ों का काफिला मेरठ से रुड़की जा रहा था। बाइपास हाईवे पर फलौदा कट और भैसानी पुल के बीच सेना की सभी गाडिय़ां खड़ी होकर अन्य गाडिय़ों का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान तेज गति से आई बाइक सेना की गाड़ी में पीछे से घुस गई। बाइक सवार अमित पुत्र जोगेंद्र निवासी गुरु नानकदेव कालोनी, भलतवा, दिल्ली तथा एमएस मंडी जहांगीरपुरी निवासी विनोद कुमार उर्फ सोनू पुत्र श्रवण कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। सेना की गाड़ी के भी पिछले हिस्से में आग लग गई। जवानों ने आग पर काबू पाया। सेना के अफसरों ने अपनी गाड़ी से सोनू को हरिद्वार के मंगलौर कस्बे के एक नर्सिंग होम तथा अमित को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवक दिल्ली से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि सेना वालों की ओर से इत्तिला सूचना पर मामले में लिखा-पढ़ी की गई है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन साथ ले गए।