लखनऊ, । मुख्तार अंसारी के गुर्गे शकील हैदर और उसके साथियों ने शहर के बड़े टिंबर व्यवसायी फैजान से भी जमीन के नाम पर 80 लाख रुपये हड़पे थे। शकील ने बीते साल उन्हें पांच बीघा जमीन दिलाने का दावा किया था। जिसकी कीमत एक करोड़, 60 लाख रुपये थी।जानकारी के मुताबिक शकील ने सारा रुपया लेकर उन्हें आधी जमीन ही दी थी और आधी किसी और को बेची थी। जमीन का 80 लाख रुपया शकील ने हड़प लिया था। फैजान ने इस मामले में शकील हैदर उसके भाई और एक प्रधान के खिलाफ मुकदमा चिनहट कोतवाली में दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्यामणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा मेरे समय में नहीं दर्ज हुआ था। मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही आरोपित की तलाश भी जारी है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक जमीन बिक्री की जब फैजान से बात हुई तो शकील ने सारी जमीन का एक करोड़, 60 लाख रुपया तय किया। शकील ने शर्त रखी और आधी जमीन का रुपया 80 लाख अपने बैंक खाते में लिया। आधी जमीन का करीब 80 लाख रुपया नंबर दो में कैश लिया था। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।वजीरगंज थाने एक से तीन अगस्त तक शकील हैदर और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शकील हैदर ने अमीनाबाद स्थित यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया की शाखा से 60 करोड़ का लोन लिया था। उस लोन में बैंक कर्मियों की भूमिका संदिग्ध है। उसकी जांच की जा रही है। बैंक कर्मियों और अधिकारियों की मिली भगत से शकील हैदर को नियम दरकिनार करके लोन दिया गया था।