खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के घर में दो सप्ताह पूर्व आये एक परिचित युवक ने मौका पाकर घर के बक्से से कीमती जेवर व हजारो रूपये नगदी चोरी कर फरार हो गया | पीड़िता ने चोरी की जानकारी होने पर मानक नगर थाने पर नामजद शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है |
ओशो नगर कनौसी में रहने वाली चन्दा तिवारी पत्नी विनय कुमार तिवारी बीते दिनों मानक नगर क्षेत्र के मेहंदी खेड़ा में किराये पर अपने परिवार के साथ रहती थी| पीड़िता के मुताबिक बीते 5 अगस्त को उनके घर जनपद प्रयागराज से उनका एक परिचित युवक शुभम पांडेय आया था जो कि काफी दिन वह उनके घर पर रुका रहा 14 अगस्त की सुबह वह अपने पति के साथ घर से बाहर गई हुई थी इस मौके का फायदा उठा शुभम उनके घर में रखे बक्से दस हजार रूपये नगद ,एक सोने चेन, मंगलसूत्र झुमकी तथा एक किपेड मोबाइल चोरी करके फरार हो गया | घर लौटने पर पीड़िता को चोरी की जानकारी हुई तो वह आरोपित की खोजबीन करना शुरू की लेकिन आरोपित का कोई पता नहीं चला | पीड़िता ने मामले की जानकारी मानक नगर पुलिस को देते हुए नामजद लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस आरोपित को तलाशने के नाम पर पीड़िता को टरकाने के बाद गुरुवार को पीड़िता की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |