लुटेरों की इस घटना से लड़खड़ाई महिला,
सड़क पर गिर महिला समेत दुधमुहाँ मासूम चोटिल,
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से राह चलते दुधमुहें बच्चे संग स्कूटी पर जा रही महिला पर झपट्टा मार दिया लेकिन वारदात को अंजाम देने में विफल रहे इस घटना से स्कूटी लड़खड़ा गई और महिला स्कूटी से बच्चे संग गिरकर चोटिल हो गई | अचानक घटी इस घटना से हड़कंप मच गया और लुटेरों की हरकत सोसल मिडिया पर वायरल होने लगा घटना की जानकारी पुलिस महकमे में ऊंच अधिकारियो में हड़कंप मच गया वहीँ स्थानीय पुलिस ने डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है |
अलीगंज विन्ध्या टोला निवासी नीरज मिश्रा अपनी पत्नी रेनू एवं एक वर्ष का दुधमुहाँ बच्चा संग शुक्रवार रात्रि करीब 10:30 बजे अपने स्कूटी राम राम बैंक चैराहे से अपने घर वापस जा रहे थे इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल से पीछे से आये बदमाशों ने स्कूटी पर बैठी महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया जिसमे असफल रहे अचानक हुए इस झपटते से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और महिला बच्चा समेत स्कूटी से जमीन पर गिरकर चोटिल हो गई वहीँ पति ने अपने स्कूटी से लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे | इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया महिला ने पति संग स्थानीय अलीगंज थाने पर पहुँच लुटेरों के खिलाफ शिकायत की है वहीँ मामला सोसल मिडिया में वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | आलाधिकारियों ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है |
डीसीपी उतरी कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं .घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा |