लखनऊ खबर दृष्टिकोण | कानून एवं व्यवस्था ज्वाइंट कमिश्नर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल शनिवार को थाना दिवस अवसर पर आकस्मिक रूप से थाना अमीनाबाद पहुँच गए और थाने का निरिक्षण करते हुए कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए | इस आकस्मिक निरिक्षण दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने थाना परिसर, हवालात, जीडी कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिये। थाने परिसर में लगे सीसीटीवी की जाँच की तथा खराब पड़े सीसीटीवी को बदलवाने के लिए निर्देशित किया और ये भी हिदायद दी गयी कि यदि आवश्यकता हो तो सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा ली जाये तथा परिसर की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये। थाना समाधान रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,तहसील दिवस रजिस्टर, आदि अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हें सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके प्रार्थना
पत्रों पर नियमानुसार व शीघ्र निस्तारण किया जाये। ये भी निर्देश दिये की थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक,उपनिरीक्षक एवं बीट आरक्षी मुख्य आरक्षी द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा भी सुनिश्चित करायी जाये तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक उत्तेजनात्मक भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
