Breaking News

उन्नाव में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर शिया समुदाय ने निकाला मातमी जुलूस

 

 

खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

 

उन्नाव। सोमवर को शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोग हाथों में अलम ताबूत लेकर मातम व सीनाजनी के साथ नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए लोग मस्जिद पहुंचे और नौहाख्वानी की। मोहर्रम के 40वें दिन मनाए जाने वाले चेहल्लुम को लेकर मातमदार गम में डूबे थे। बीती रात तक आजादरो ने जाग कर मातम के कर्बला में शहीद 18 बनी हाशिम के ताबूत की सबीह को निकाला गया। जिसके दूसरे दिन सुबह से चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। बता दे की सोमवार सुबह करीब दस बजे शहर के ज़ेर खिड़की से जुलूस निकल कर मोहल्ले चौधराने स्थित जामा मस्जिद में जाकर समपन्न हुआ। जिसमे सैकड़ों लोग नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए जुलूस में चल रहे थे। अलग-अलग मोहल्ले से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस शहर के ज़ेर खिड़की से निकल कर चौधराने में ले जाया गया। उसके बाद हसन जैदी के इमाम बारगाह से अंजुमन ए हुसैनिया ने जुलूस निकाल कर चौधरी कासिम हुसैन ज़ैदी के इमाम बारगाह में जाकर समाप्त हुआ। जहा अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की याद में मातम किया। वही जुलूस में शामिल हुए लोगो ने बताया कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिसललाम याद में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस को निकाला जा रहा हैं। बताया की आशूर के दिन हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के बाद हज़रत की बहन जनाबे ज़ैनब ने कूफ़ा ओ शाम में अपने खुतबो से लोगो को इमाम हुसैन अलेहिसललाम की शहादत के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने खुतबो से जागरूक किया। यज़ीद द्वारा इमाम हुसैन अलेहिसललाम के अहले खाना (परिवार वालो) पर किये गए ज़ुल्मों की दास्तां बताई। जिसे सुनकर मोमेनीन ने ज़ार ज़ार गिरिया भी किया।

About Author@kd

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!