घर से ड्यूटी के लिए निकला, मोबाईल फोन बंद,
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत अटेंडेंट बुधवार सुबह घर से ड्यूटी करने निकला और देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा |परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
परेशान परिजनों ने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।
उतरठिया निवासी हिमांशु रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई अभिषेक रावत उर्फ छोटू (31) पीजीआई अस्पताल में संविदा पर अटेंडेंट की पोस्ट पर कार्यरत हैं। वह बीती बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से पैदल ही ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस ना लौटने पर परिजनों ने उसके फोन पर सम्पर्क किया तो फोन स्वीच ऑफ गया, लगातार कई बार फोन करने पर स्वीच ऑफ बताता रहा। परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन हड़ताल के वजह से सही जानकारी नहीं मिल सकी । इसके बाद
रिश्तेदार, दोस्तो सहित आस पास काफी खोजा कोई सफलता नहीं मिलने पर थाने पहुंच कर भाई की गुमशुदगी दर्ज करवाई हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।