पति ने, माता पिता,बहनों और बहनोई पर लगाया आरोप।
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 7सी में एक विवाहिता की उसके घर में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई।मृतका के पति ने अपने माता पिता,बहनों और बहनोई पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मेवालाल पत्नी सीता देवी,बेटी सविता, बेटे विशाल गौतम , और बहू प्रियंका के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 7 सी में रहते हैं,इनकी एक बेटी नीति का विवाह मलौली , गोसाईं गंज में प्रताप सिंह वर्मा के साथ हुआ है।फास्टफूड का काम करने वाले,विशाल गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका विवाह करीब एक वर्ष पहले प्रियंका गौतम निवासी देवा रोड स्थित माती के साथ हुआ था,विवाह के पश्चात परिजन ऊपरी मंजिल में रहते हैं।और वह भूतल पर पत्नी के साथ रहता था,इसके बाद भी पूरा परिवार बिना किसी कारण प्रियंका को मारता पीटता था।
विशाल गौतम का आरोप है कि मंगलवार देर शाम को उसके माता पिता,बहन और उसके नशे में धुत बहनोई प्रताप सिंह वर्मा ने घर पहुंच कर गाली गलौच किया था, और विरोध पर उसके घर पर पथराव किया था। विशाल गौतम और प्रियंका को जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद विशाल गौतम ने मंगलवार 20 अगस्त की रात 11 बजे पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देने गया था,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।विशाल गौतम ने बताया कि बुधवार शाम को भी पूरे परिवार ने मिलकर मारपीट की, और घर से निकल जाने का दबाव बनाया था।वह शाम करीब 6 बजे पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने गया था,तभी पड़ोसियों ने सूचना दी कि प्रियंका का शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ है।पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गया है।इस पर वह भाग कर घर पहुंचा और उसे फंदे उतार कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विशाल गौतम का कहना है कि जिस दुपट्टे से फंदा लगाया गया वह प्रियंका का नहीं है।उसकी बहन का है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह और उसके बाद आत्महत्या का लग रहा है,तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।