खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पति और ससुर की पिटाई से घायल विवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। बीते दिनों सरोजनीनगर के हनुमान पुरी, गली नंबर 6 निवासी अरुण कुमार ने बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बिजनौर के रहीमाबाद निवासी उसका बहनोई रामबाबू नशेड़ी प्रवृत्ति का होने के कारण वह आए दिन उसकी बहन नीलम को नशे में मारता पीटता था। अरुण ने आरोप लगाया था कि बीते शुक्रवार को नशे में धुत रामबाबू और उसके पिता राकेश ने नीलम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे नीलम के अंदरूनी चोटें आने के कारण उसके शरीर में सूजन आ गई। दो दिन बाद रविवार को रात करीब 9 बजे नीलम ने फोन कर इसकी सूचना अपने भाई अरुण को दी। इसके बाद अरुण ने उसे गंभीर हालत में स्कूटर इंडिया चौराहे के पास एक अस्पताल में भर्ती कराया। तभी इलाज के दौरान नीलम की मौत हो गई। इस मामले में अरुण की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रामबाबू की तलाश शुरू कर दी। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा का कहना है कि आरोपी रामबाबू को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।