Breaking News

बीमारियों के बचाव के लिए डाक्टरों से लें उचित परामर्श: ओमकार सिंह 

 

 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

खबर दृष्टिकोण

मानपुर/सीतापुर। वर्तमान मौसम संक्रामक बीमारियों का मौसम है। ऐसे मे बचाव और सुरक्षा के साथ ही उचित चिकित्सीय परामर्श भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे समय पर सही और उचित उपचार मिल सके। इस उदेश्य को लेकर केपी. सिंह मेमोरियल अस्पताल पारा सराय ने मौसमी बीमारियों से सर्वाधिक प्रभावित सकरन ब्लाक मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण शिविर का आयोजन कर पुण्य का कार्य किया है। उक्त उदगार खंड शिक्षा अधिकारी सकरन ओमकार सिंह ने जिले के अति पिछड़े इलाके सकरन के पूर्व माध्यमिक विधालय ताजपुर मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। सिंह ने बताया कि मुरथना, सकरन, बोहरा और दुगाना न्याय पंचायत इलाकों के गाँवों के लोग सबसे अधिक मौसमी बीमारियों से प्रभावित है। जिसमे तेज बुखार, सिर और बदन दर्द प्रमुख है। लेकिन समय से इलाज न मिल पाने से लोगो की समस्याएं बढ़ती है। जिसका बड़ा प्रभाव विद्यालयों मे बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा पर पड़ रहा है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद मो. हसीन अंसारी ने कहा कि गांजरी अंचल मे लोगो की सेवा का ये कार्य निरंतर जारी रहेगा। जबकि भविष्य मे इस तरह के अन्य कैंप भी आयोजित कराये जाएंगे। केपी. सिंह मेमोरियल अस्पताल पारा के तत्वाधान मे उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजपुर के प्रांगड़ मे आयोजित इस शिविर का संयोजन शिक्षक संजय कुमार और आराध्य शुक्ल ने किया। उन्होंने बताया कि गांव का कोई घर ऐसा नही है जहा के लोग बीमारियों से प्रभावित न हो। प्रथम दृष्ट्या अधिकांश लोगो मे मलेरिया के लक्षण नजर आ रहे थे। जिसके रहते अस्पताल के संस्थापक सुरेंद्र प्रताप सिंह और समजसेवी हसीन अंसारी के सहयोग से ये शिविर आयोजित किया गया। जिसमे करीब 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर मुईद खान, डॉ अनुज और डॉ यथार्थ शुक्ल द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मलेरिया के रहते ही लोगो का प्लेटलेट्स काउंट गिर रहा है। जिससे मरीजों को समस्या हो रही है। इस संबंध मे समय से दवा लेने और आराम की विशेष आवश्यकता है। इस चिकत्सीय टीम मे अस्पताल के जनसम्पर्क प्रमुख राहुल सिंह के अलावा उज्जवल श्रीवास्तव, सोनी मौर्य और आदर्श सहित अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा। जिसने आवश्यक जांच और औषधि वितरण का कार्य किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्या सागर ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया।

About Author@kd

Check Also

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

  *नवागत जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ तहसील हापुड़ समाधान दिवस* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!