खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर, थानगांव,नैमिषारण्य व तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा 3 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राकेश पुत्र रामजीवन निवासी गोड़ियनटोला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।
थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वारण्टी मो हसीब पुत्र मंसूर अली निवासी मन्नीपुरवा थाना थानगांव को गिरफ्तार किया है। थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वारण्टी सुरेन्द्र पुत्र प्रभु निवासी हीरापुर थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया है।
थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारण्टी गदीश उर्फ खोजे पुत्र मुन्नूलाल गोसाई निवासी हरखीबेहड़ थाना तम्बौर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।