Breaking News

कार से आयल टपकने का झांंसा देकर टप्‍पेबाजी, 

पांच लाख लेकर फरार

 

 

लखनऊ, । बालागंज में एचडीएफसी बैंक के बाहर शुक्रवार दोपहर एक टप्पेबाज ने प्रापर्टी डीलर नोमान शिवली को कार से आयल टपकने का झांंसा दिया। इसके बाद कार की पिछली सीट पर रखा पांच लाख रुपये से भरा बैग ले उड़े। दोनों संदिग्ध सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। सरोजनीनगर बिजनौर निवासी नोमान शिवली प्रापर्टी डीलर हैं।शुक्रवार दोपहर उन्होंने बारागंज में एचडीएफसी बैंक की शाखा से पांच लाख रुपये निकाले। रुपये बैग में रखकर कार की पिछली सीट पर रख दिया। इस बीच एक युवक ने कार के बोनट से आयल टपकने का झांसा दिया। नोमान कार का बोनट खोलकर देखने लगे। इस बीच कार के पीछे खड़ा टप्पेबाज का साथी रुपयों से भरा बैग ले उड़ा। कार से बैग नदारद देख प्रापर्टी डीलर नोमान के होश उड़ गए। उन्होंने आस पास लोगों से पूछकर युवक के बारे में जानकारी करने की कोशिश की पर उसका कुछ पता न चला। मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसी कैमरे खंगाले। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे में दो संंदिग्ध दिख रहे हैं। उसमें से एक को प्रापर्टी डीलर ने पहचाना है। संदिग्धों की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रापर्टी डीलर की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रपार्टी डीलर ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपये थे। बैंक से रुपये निकालने के बाद वह लौट रहे थे।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!