खबर द्रष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- जी हां आज हम बात ग्राम प्रधानो की करने जा रहे हैं जो आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं आजकल ग्राम पंचायत में काम कुछ खास होते नहीं है और घोटाले अत्यधिक प्रकाश में आते हैं ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत रामपुर मदारी से आया है जहां पर ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा में बड़ा घोटाला किया गया आपको बता दें की ग्राम पंचायत के अंतर्गत बहुत से लोगों के मनरेगा कार्ड जारी किए गए उनमें से कुछ ऐसे कार्ड धारक है जो कि दूसरे जिले की सीमा पर रहते हैं अपना जीवन यापन करते हैं ग्राम चठिया के कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी सीमा जनपद शाहजहांपुर में लगती है जहां पर वह लोग जीवन यापन कर रहे हैं उनका भी मनरेगा कार्ड जारी कर धन उगाई ग्राम प्रधान के द्वारा की जा रही है अब सवाल यह उत्पन्न हो रहा होगा कि जनपद शाहजहांपुर में रहने वालों का जिला खीरी में कार्ड कैसे जारी हो सकता है तो हम आपको बता दें की ग्राम चठिया एक विस्तृत संख्या वाला गांव है जो तीन हिस्सों में बटा है में गांव मध्य में है और उसके दो अलग-अलग हिस्सो में है जो की गौटियाँ के नाम से जाने जाते हैं जो गांव के एक लेफ्ट साइड में और दूसरा राइट साइड में तकरीबन 500 की आबादी के रूप में बसे हुए हैं उनमें से एक जनपद शाहजहांपुर में आता है जहां के रहने वालों का कार्ड प्रधान ने जारी कर दिया और उनका पैसा जिला लखीमपुर खीरी में निकाला जा रहा है लेकिन अधिकारी यह सब जानकर भी अंजान बने बैठे हैं आखिर कब तक शासन की आंखों में धूल झोंकने का काम यह ग्राम प्रधान करते रहेंगे।