भाई पति पर लगाया हत्या का आरोप, पति फरार,
पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति के तलाश में जूटी,
पारा थाना क्षेत्र का मामला,
पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह घर के कमरे मे नवविवाहित का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया I सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ कमरे के फर्श पर खून से लथपथ नवविवाहित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं वहीं पुलिस ने मृतका के भाई के तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति के तलाश में जूटी हैं I
पारा कोतवाली प्रभारी के मुताबिक दीपिका उर्फ लक्की मूलपता नेवर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव की शादी तीन माह पूर्व दुर्गेश यादव के साथ हुई थी जो वर्तमान में 128 टी 891 मुन्नू खेड़ा थाना पारा मे अपने पति संग रहती थी I मृतिका के बड़े भाई बच्ची लाल का आरोप है कि बहनोई दुर्गेश ने दहेज के लालच में हत्या की है I भाई के मुताबिक
दीपिका दो वर्ष पूर्व जनपद लखनऊ पारा आई थी इसी दौरान उसकी मुलाकात दुर्गेश्वरी से हुआ था 2 साल पहले दीपिका लखनऊ में मार्केटिंग का काम करती थी तीन माह पूर्व दुर्गेश ने दीपिका की से शादी कर ली थी I दो दिन पूर्व मृतका अपने मायके से दस हजार रुपये नगद और एक चैन लाई थी I
बड़ा भाई कल जब बहन के घर आया था तो घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला काफी देर तक अपनी बहन व बहनोई का इंतजार कर घर वापस लौट गया I वहीं बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे जब वह दोबारा अपनी बहन से मिलने आया तो दरवाजा उसी तरीके से बंद था संदेह होने पर भाई ने 112 को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची तो देखा कि मृतिका खून से लथपथ पड़ी हुआ हैं I इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक नवविवाहित का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किया गया है मृतका के पति फरार है शव लगभग एक दिन पुराना हैं I मृतका के भाई ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगा लिखित शिकायत की हैं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतका के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति के तलाश में टीमें लगाया गया है I
