खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर।कस्बे में भारत बंद के आह्वान पर लोगों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया हलांकि इस दौरान बन्द का असर नहीं दिखा।कस्बे की दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान पूर्व की भांति खुले रहे।कस्बे में बिसवां चौराहा,हाईवे,तहसील मार्ग पर निकाली गई रैली में लोगों ने जय भीम लिखे नीले झंडे, स्लोगन आरक्षण कोई भीख नहीं लिखी तख्तियां लेकर व नारे अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है बोलकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान रामपाल भार्गव,मनोज कुमार,राजेश रावत,मुनीश,अशोक कुमार,लवलेश व अनुज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।