Breaking News

ठेकेदार से दबंग ने असलहे के दम पर मांगी पांच लाख की फिरौती मामला दर्ज।

 

लखनऊ।आशियाना कोतवाली क्षेत्र के न्यू गोडौरा में मकान का निर्माण करा रहे ठेकेदार को दबंग ने असलहे के दम पर दिनदहाड़े काम बंद करने की धमकी दी, इलाके में ठेकेदारी करने के एवज में रंगदारी मांगी,पीड़ित ने आशियाना कोतवाली पहुंचकर आरोपी के नामजद तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

नरेन्द कुमार पिता का नाम चन्द्र पाल ग्राम दरेहटा, थाना सोहरामऊ, जनपद उन्नाव के रहने वाले है । ठेके पर मकान बनाने का काम करता है। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह न्यू गुड़ौरा में रामपाल के मकान का निर्माण कार्य करवा रहा है।

 

सीने पर लगाया असलहा मांगी रंगदारी –

 

नरेन्द कुमार ने बताया कि बीते शनिवार शाम लगभग 07:00 बजे निर्माणाधीन मकान पर मौजूद था , वहीं पर अचानक ग्राम बेहटवा नादरगंज निवासी सचिन यादव व तीन अज्ञात लोग आ गये, आते ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे । जब विरोध करने का प्रयास किया तो सचिन ने एक छोटा असलहा प्रार्थी के सीने पर लगा कर बोला कि मुझे पांच लाख ( 5,00,000 / – ) की रंगदारी एक हफ्ते में पहुंचा देना वरना तुझे जान से मार दूंगा । और वहां रखी कुर्सियों व अन्य समान को तोड़ फोड़ कर सचिन व उसके साथी वहां भाग गये।

पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने सचिन यादव और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!