अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में सीधे आँख दिखी भाजपा की गुटबाजी माधौगढ़ (जालौन) – सियासत के रंगमंच पर आखिर में ब्लाक प्रमुख उपचुनाव का नतीजा सामने आ ही गया पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे को राजनैतिक उतार चढ़ाव के बाद ब्लाक प्रमुख की कुर्सी नसीब हो गयी।
माधौगढ़ ब्लाक प्रमुख का उपचुनाव काफी संघर्ष पूर्ण रहा जिसमें भाजपा की गुटबाजी स्पष्ट देखी गयी इस उपचुनाव में बड़े स्तर के सफ़ेद पोषाक नेताओं को अपनी प्रतिष्ठा तक दाव में लगानी पड़ी राजनैतिक सतरंज के इस रंगमंच पर जमकर दाव पेंच फेके गये पहला पड़ाव तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के तौर पर ही देखा गया जिसमें प्रत्याशी मोहित को जीत दर्ज पर पहला प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ खेल यहीं खत्म ना हुआ भाजपा की गुटबाजी में आगे रोमांच बड़ा जिसमें बड़े बड़े नेताओं को टिकट की जंग के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा खेल अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गायब करने का शुरु हुआ जिसमें पाला खींच प्रतियोगता में इस प्रकिया में एक सप्ताह कड़ा जोर पकड़ा लेकिन उपचुनाव की सदस्य कार्यकणी में टिकट का एनाउंस कर पाना मुश्किल हो रहा था जस तस सुर्खिया मोहित के नाम की उठने लगी तो गुटबाजों के पेट में दर्द शुरु हो गया और बापस खींचा तानी शुरु हुई लेकिन समय का चक्रब्यू अपने गति अनुसार चल रहा था जिसमें मोहित को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी चुना गया इस खबर की सूचना पाते ही पहले ही राहुल शाक्य ने अपना समर्थन मोहित को दे दिया एवं अन्य सभी ने भी मोहित को समर्थन दे दिया मंगलवार को नामांकन करने के लिए जिलास्तर के बड़े नेताओं के साथ मोहित का जुलूश निकाला गया जिसमें मोहित ने अपना नामांकन किया तो वहीं अन्य पर्चा दाखिल ना होने की स्थिति में मोहित दोहरे को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया।
