लखनऊ खबर दृष्टिकोण। कानपुर रोड स्थित मुख्य बारावीरवा चौराहे पर गुरुवार शाम पहुंचे ज्वाइंट कमीश्नर पियूष मोडिया ने चौराहे पर सुचारु रूप से संचालित यातायात का हाल जाना इस दौरान उन्होंने डियूटी पर मुस्तैद यातायात पुलिस कर्मियों व स्थानीय थानों की मुस्तैदी भी देखी और मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान उनके साथ डीसीपी दक्षिण राहुल राज भी रहे। अपने इस निरिक्षण दौरान ज्वाइंट कमीश्नर ने कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी व मानक नगर कोतवाली प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए कि यातायात निरंतर सुचारु रूप से संचालित न हो चौराहे पर किसी भी प्रकार के हादसे या वाहन पलटने पर त्वरित आवश्यक कार्यवाई करे और तुरंत वाहनों को हटवाए ताकि यातायात बाधित न हो सके। इन दिनों शादी बारात के दिन चल रहे है। मार्गो से गुजरने वाली बरातो का प्रभाव यातायात पर किसी भी तरह न पड़े। सुनिश्चित करे कि निकलने वाली बारात मुख्य मार्गो से न निकले और कोई विकल्प न होने पर निकलता है तो उन्हें सड़क के किनारे से निकाला जाए और बारात का ठहराव न होने दे।