खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बाइक सवार मनचले शोहदे ने अपनी सहेली संग निकली छात्रा को कमेंट कस फरार हो गया | आहात छात्रा ने आशियाना थाने पर पहुँच बाइक नंबर के आधार पर शोहदे क खिलाफ शिकायत की है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरएमएल यूंनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की लॉ छात्रा रविवार को रात्रि समय अपनी सहेली संग खरीदारी कर अपने गर्ल्स हॉस्टल वापस लौट रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार युवक छात्राओं का पीछा कर भद्दे कमेंट कसते हुए फरार हो गया | शोहदे द्वारा भद्दे कमेंट से आहात छात्रा ने अपनी सहेली संग आशियाना थाने पहुँच गाड़ी नंबर आधार पर पुलिस से लिखित शिकायत की | छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |