Breaking News

सहायक अभियंता की क्रेटा कार घर के सामने से हुई चोरी , मुकदमा दर्ज

 

 

आलमबाग |

 

 

आशियाना कोतवाली इलाके में बेखौफ चोरो ने सोमवार तड़के थाना क्षेत्र में रह रहे एक सहायक अभियंता की घर के बाहर खड़ी चार पहिया गाड़ी चोरी कर ले गए | चोरो की करतूत पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई | पीड़ित ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज आधार पर शातिरों की तलाश में जुटी है |

 

 

आशियाना कोतवाली क्षेत्र के  मकान संख्या डी1/241 सेक्टर एच में पीडब्लूडी विभाग जनपद लखीमपुर में तैनात सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बहादुर राम अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे उनकी हुंडई क्रेटा कार जो कि घर के बाहर खड़ी थी चोरी हो गई | वहीं चोरो पड़ोस के घर में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है जिसमे चार युवक गाड़ी चोरी कर ले जाते दिखाई पड़े है | पीड़ित ने स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | वहीं इंस्पेक्टर आशियाना धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज आधार पर चोरो का तलाश किया जा रहा है |

About Author@kd

Check Also

यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम

  *खबर दृष्टिकोण ब्यूरो पीयूष दीक्षित*   *लखीमपुर खीरी* विकास खंड बेहजम की भदूरा समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!