खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक उपनिरीक्षक के निर्माणाधीन मकान को निशाना बना लाखो रूपये कीमत के बिजली तार चोरी कर ले गए | जिसकी जानकारी होने पर वाइरिंग का तार चोरी कर फरार हो गए।
साउथ सिटी थाना पीजीआई निवासी महेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार उनके दामाद देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला बहराइच में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं उनका एक मकान आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रतन खण्ड में निर्माणाधीन है मकान के दोनों फ्लोर में बिजली के तार की वायरिंग हो चुकी थी। बीते 6 अगस्त के बाद किसी दिन दोनों फ्लोर का बिजली का तार व बचा हुआ बोरी में रखा तार चोरी कर लिया। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25, हजार रुपये है । जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडित उपनिरीक्षक के ससुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।