गोसाईगंज लखनऊ के मोहनलालगंज के खुजौली में मुसर भूमि पर कब्जा कर रहे अवैध निर्माण को कुछ ही दिन पहले उप जिला अधिकारी मोहनलाल गंज द्वारा गिराया गया था और कब्जा मुक्त कराया गया था यह बात अखबारों में सुर्खियों की तरह बनी रहे और मोहनलालगंज एसडीएम ने एक नोटिस भी चस्पा की थी कि यहां पर किसी तरह का अवैध निर्माण जो भी करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी लेकिन अब कल रात्रि में उसी अवैध ऊसर जमीन के निर्माण पर फिर से दबंगों द्वारा रातों-रात छत डाल दी गई जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा रात्रि में एसडीएम मोहनलालगंज को दी गई लेकिन उन्होंने कहा शुभा कार्रवाई होगी एक और प्रशासन अवैध निर्माणों को कब्जा मुक्त कराने का दावा करता है तो वहीं दूसरी ओर राजस्व के अधिकारियों की मिलीभगत से रातों-रात अवैध निर्माण फल फूल रहे हैं आपको बता दें इसकी शिकायत भी स्थानीय लोगों ने लिखित तौर पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्या मोहनलालगंज को दी थी अब अधिकारियों की मिली भगत से अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है एसडीएम मोहदय तो फोन तक नहीं उठाते है और आरोप लग रहे है कि लेखपाल आशीष अवस्थी की मिलीभगत से रात्रि में अवैध निर्माण हो गया है।
