खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक रेलवेकर्मी द्वारा कार पार्क करने के दौरान दबंगों से विवाद हो गया जिसपर दबंगो ने लोहे की रॉड से सर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया | घायल अवस्था में पीड़ित ने थाने पहुँच पुलिस से नामजद लिखित शिकायत कर रेलवे अस्पताल से अपना इलाज करवा रहे है |
आलमबाग क्षेत्र के श्रम विहार नगर में रेलवे में कार्यरत धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र स्व० सुभाष शर्मा अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ किराये पर रहते है | पीड़ित के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे वह अपनी कार श्रमबिहार नगर रेलवे स्डेडियम के पीछे खड़ी करने गए थे। आरोप है कि वहाँ मौजूद सुमित निगम पुत्र राजू निगम गाडी खडा करने को लेकर गाली गलौज करने लगा और पीछे से उसके सर पर लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया और अपने भाई अमित को बुला उनके कार के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिया | खून से लथपथ पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर सूचना देते हुए घायल अवस्था में आलमबाग थाने पहुँच दोनों भाइयो के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है | पुलिस ने घायल का लोकबंधु अस्पताल से प्राथमिकी उपचार करा पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है | वहीं पीड़ित के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है जिसका इलाज रेलवे इंदौर अस्पताल से चल रहा है |