ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहा के एक गांव से सई नदी में दोस्तो संग नहाने के दौरान डूबे युवक का शव दूसरे दिन बुद्ववार को बरामद हुआ। युवक बीते मगंलवार को अपने दोस्तों के साथ भवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था,इस दौरान मंदिर के बगल में स्थित सई नदी में नहाने के दौरान डूब गया था।निगोहां थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी राजगीर छोटेलाल का बेटा प्रवेश (25वर्ष) मंगलवार को अपने दोस्त करन, सचिन, सूरज और रवि के साथ भवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। यहां दर्शन करने से पहले वह मंदिर के किनारे सई नदी में नहाने चला गया। नदी में पानी काफी ज्यादा था और बहाव भी तेज था। इसी बीच वह गहरे पानी में डूबने लगा। युवक को डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना बछरावां पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव की तलाश शुरू कराई। काफी देर प्रयास करने के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय गोताखोरों के साथ ही पुलिस भी देर शाम तक युवक की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। बुधवार को सुबह स्थानीय लोगों ने एक शव घटनास्थल से करीब एक किमी की दूरी पर नदी में उतराता देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम….
मृतक प्रवेश का शव पीएम के बाद बुद्ववार की शाम घर पहुंचा तो कोहराम मच गया पिता छोटेलाल बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़े।बहनो विजय लक्ष्मी, पुष्पा व दो भाई रितेश और सौरभ का भी रो- रो कर बुरा हाल है।बहनें भी भाई का शव देखकर बेहोश हो गयी। परिवार का करूणा क्रदंन देख मौके पर मौजूद रिश्तेदारो व ग्रामीणो की आंखे भी नम हो गयी।देर शाम परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।