Breaking News

दुकान से तीन लाख की लूट

अलीगढ़, । टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी में सोमवार शाम को 10-12 बदमाशों ने आढ़त की दुकान में घुसकर तीन लाख रुपये लूट लिए। आरोप है कि बदमाशों ने आढ़ती के मुंह में पिस्टल लगा दी और चाबी छीनकर अलमारी से पैसे निकाले। बदमाश दो मोबाइल भी ले गए। आढ़ती व उनकी लेबर ने एक बदमाश की बाइक भी छीन ली। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इधर, पुलिस का कहना है कि घटना पूरी तरह संदिग्ध है। आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। सीओ खैर शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है। जांच में सामने आया है कि बकाये पैसे को लेकर आढ़ती से एक लेबर का विवाद हुआ था। इसी विवाद में मारपीट हुई है। लूट की बात गलत है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।जट्टारी क्षेत्र में जरतौली मोड़ पर राजकुमार अग्रवाल की आढ़त की दुकान है। सोमवार शाम करीब सात बजे राजकुमार अपनी दुकान में थे। उनकी लेबर भी काम कर रही थी। तभी चार बाइकों पर 10-12 लोग आए। राजकुमार के मुताबिक, एक बदमाश ने आते ही उनके मुंह में पिस्टल लगा दी। इसके बाद चाबी लेकर अलमारी का लाक खोला और करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद बदमाश दो मोबाइल भी ले गए। विरोध करने पर लेबर ने एक बदमाश की बाइक छीन ली, जो पुलिस के हवाले कर दी है। आरोप है कि बदमाशों ने भागते हुए हवाई फायरिंग भी की। राजकुमार का कहना है कि चार-पांच बदमाशों को पहचान लिया है। फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। सीओ खैर शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध है। जांच में सामने आया है कि बकाये पैसे को लेकर आढ़ती से एक लेबर का विवाद हुआ था। इसी विवाद में मारपीट हुई है। लूट की बात गलत है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले – जय श्री राम

  योगी सरकार ने महाकुम्भ में स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर कराई पुष्पवर्षा, श्रद्धालु बोले …

error: Content is protected !!