अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
*कोंच।* सावन का अंतिम सोमवार सावन के अंतिम दिन पड़ने के कारण सनातन धर्मावलंबियों को दोगुनी प्रसन्नता देने वाला रहा। एक तरफ जहां शिव आराधना का पुण्य फल प्राप्त हुआ तो वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन पर्व पर खुश होने का अवसर मिला। शिव मंदिर और शिवालय हर हर महादेव की स्वर लहरियों से गूंज उठे, भगवान भूतभावन को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की। कई जगह अभिषेक कराए गए, जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर व क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों ने वातावरण को शिवमय बना दिया। आशुतोष भगवान भोले शंकर के मंदिरों में महिलाओं द्वारा जलाभिषेक किया गया, धूप दीप नैवेद्य उन्हें समर्पित किए। महाकालेश्वर तथा भूतेश्वर मंदिरों पर भगवान भूतभावन का अद्भुत और मनमोहक श्रृंगार देख भक्तों के नेत्र तृप्त हो गए। दोनों ही मंदिरों में दर्शनार्थी महिलाओं की भारी भीड़ रही, दर्जनों महिलाएं भजन कीर्तन कर भोले बाबा को प्रसन्न करने में लगी रहीं। चंदकुआं पर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी उनकी भव्य झांकी सजाई गई। नईबस्ती के सिद्धेश्वर महादेव, भगवान मारकंडेयश्वर, बक्शेश्वर, गुप्तेश्वर आदि मंदिरों में भी अलस्सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ रही। यहां विजय मुखिया के बगीचे में स्थित शिव मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
