खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त नसीम पुत्र मुनीर निवासी मोहल्ला बेलदारी टोला थाना महमूदाबाद को बिसवां रोड स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से थाना महमूदाबाद क्षेत्रान्तर्गत चोरी गयी मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 34एआर7460 व नौ हजार छ:सौ रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,नकबजनी,अवैध शस्त्र आदि जैसे अपराधो में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।