सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर में शुक्रवार को नमकीन फैक्ट्री की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर हुई सोहन लाल साहू की मौत के मामले में उसके बेटे राजेश कुमार साहू ने सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने इस मामले में ठेकेदार मनीष झा पर गुमराह करने के साथ ही कंपनी के अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। बताते चलें कि सरोजनीनगर के आजाद नगर, चिल्लावां निवासी वेल्डिंग का काम करने वाले सोहनलाल साहू (52) शुक्रवार को इलाके में ही अमौसी औद्योगिक क्षेत्र (नादरगंज) स्थित महेश नमकीन फैक्ट्री के बगल कंपनी की दूसरी बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। तभी अचानक जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक सोहनलाल के बेटे राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ठेकेदार मनीष झा ने अपराहन करीब 2:30 बजे फोन कर बताया कि उसके पिता को चोट लग गई है। लेकिन जब वह अपना काम छोड़कर फैक्ट्री पहुंचा तो दोबारा फोन आया। जिसमें उसे लोकबंधु अस्पताल बुलाया गया। आरोप है कि लोकबंधु अस्पताल पहुंचने पर राजेश को सोहनलाल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। राजेश का कहना है कि इसके बाद जब उसने घटना के बारे में ठेकेदार से पूछा तो उसने कोई भी जानकारी नहीं दी। फिलहाल राजेश ने सोहनलाल के साथ बड़ी अनहोनी घटना होने का आरोप लगाकर पुलिस से मामले की जांच कर इसका पर्दाफाश करने की मांग करते हुए महेश कंपनी और उसमें कार्यरत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
