तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी
उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट की एक बैठक अशोक चौराहा व्यापार मंडल अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई।व्यापारियों के लिए लिए गए हम निर्णय।बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरा मोहम्मदी नगर के व्यापारी जैसे खोखा पटरी एवं कमजोर दुकानदार को जो फर्म के प्रोपराइटर है।ऐसे 78 व्यापारियों का 2 लाख रुपए का 1 वर्ष का दुर्घटना बीमा संगठन की तरफ से कराया जाएगा।जिसका पूरा खर्च व्यापार मंडल कोष से दिया जाएगा।जो व्यापारी संगठन का सदस्य होगा उसी का बीमा कराया जाएगा।बीमा की पॉलिसी अक्टूबर माह से वितरित की जाएगी।उक्त अध्यक्ष के फैसले पर पदाधिकारी ने अपनी सहमति जताई।वहीं व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष की जमकर तारीफ की
