(मोहनलालगंज के बिन्दौवा चौराहे पर रखी पान की गुमटी में अज्ञात अराजकतत्वो ने लगाई आग,माल समेत गुमटी जलकर हुयी राख)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के चौराहे पर एक पान की गुमटी में बीते रविवार की देर रात अज्ञात अराजकतत्वो ने आग लगा दी।जिसके बाद लकड़ी की गुमटी व उसके अंदर रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।
गुमटी संचालक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी।हालाकि फायर बिग्रेड वाहन के मौके पर पहुंचने से पहले ही गुमटी जलकर राख हो गयी।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी अमितेश कुमार बाजपेयी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो गांव के चौराहे पर पान की गुमटी चलाते है ओर उससे होने वाली आमदनी से अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करते थे.बीते रविवार की रात अज्ञात अराजकतत्वो ने उनकी गुमटी में आग लगा दी,जिसके कुछ देर बाद ही गुमटी धू-धू कर जलने लगी।सूचना के बाद परिवार समेत मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन पर सूचना दी।लेकिन फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही गुमटी समेत उसमें रखा हजारो रूपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर गुमटी में आग लगाने वाले अज्ञात अराजकतत्वो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
नयी गुमटी व सामान खरीदने को दी आर्थिक मदद..
बेहद गरीब अमितेश कुमार बाजपेयी ने किसी तरह पाई पाई जोड़कर लकड़ी की गुमटी खरीदकर उसमें पान मसाला बेचकर होने वाली आमदनी से अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था,सोशल मीडिया पर कुछ जागरूक लोगो ने गरीब दुकानदार की गुमटी जलने से ठप्प हुये कमाई के जरिये को पुन चालू करने का बीड़ा उठाया ओर मैसेज वायरल किया जिसके बाद ब्राहम्ण समाज से जुड़े दर्जनो लोग पीड़ित की मदद को आगे आये ओर अपने अपने सामर्थ के अनुसार आर्थिक मदद दी।नयी गुमटी खरीदने व उसमें माल भरने के लिये हजारो रूपये की आर्थिक मदद मिली तो पीड़ित दुकानदार की आंंखो से आंसू छलक पड़े उसने मदद करने वाले समाज के लोगो को धन्यवाद दिया।