(ई रिक्शा पलटने से महिला फार्मेसिस्ट समेत तीन सवारियां हुयी घायल,चालक की मौत)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेलीबाग से सवारियां बैठाकर मोहनलालगंज जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,जिसमें बैटी एक महिला फार्मेसिस्ट समेत कई सवारियां घायल हो गयी।दुर्घटना के बाद घायल सवारियां इलाज के लिये चली गयी ओर ई रिक्शा लेकर घायल चालक राम कुमार शुक्ला(46वर्ष) निवासी ब्रम्हदासपुर थाना निगोहां मोहनलालगंज के एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिये आ गया,जहां उसकी हालत बिगड़ गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल चालक को इलाज के लिये आनन-फानन सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टरो ने चालक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद दुर्घटना से अंजान परिजन चालक की मौत को संदिग्ध बताकर हगांमा करने लगे ओर मोबाइल भी गायब होने की बात कही।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाते हुये मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पीएम के लिये भिजवाया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक चालक का मोबाइल उसके ही ई रिक्शा में पड़ा मिला है,प्रथम दृष्टया जांच में पीजीआई थाना क्षेत्र में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से चालक रामकुमार व एक महिला फार्मेसिस्ट प्रियंका यादव निवासी चिल्लावां थाना सरोजनीनगर समेत अन्य कई सवारियां घायल हुयी थी।दुर्घटना के बाद घायल सवारियां अपना इलाज कराने के लिये खुद से चली गयी थी ओर चालक राम कुमार ई रिक्शा लेकर अपना इलाज कराने निजी क्लीनिक पर आया था,उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट अत्यधिक लगने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गयी ओर सीएचसी में उसे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।वही घायल फार्मेसिस्ट प्रियंका का इलाज रेलवे हास्पिटल में चल रहा हैं।मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।मृतक चालक के परिवार में पत्नी संजय दो बेटे राहुल व सौरभ,एक बेटी संध्या है।सूचना के बाद पत्नी अपने बच्चो संग सीएचसी पहुंची तो पति का शव देख बिलख पड़ी।