Breaking News

जेई ने लेखपाल से ली रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

आगरा में लेखपाल से रिश्वत लेते विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई)को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जेई बिजली का बिल संशोधित करने के लिए लेखपाल से एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था।बरौली अहीर के रहने वाले नेम सिंह लेखपाल हैं। गांव में उनकी खेती भी है। नेम सिंह ने बताया कि उन पर विद्युत विभाग ने 2.72 लाख रुपये बिजली का बिल बताया। उन्होंने विद्युत उप केंद्र के जेई गगन कुमार गुप्ता से नौ अगस्त संपर्क किया। उनसे बिल सही कराके देने की कहा। क्योंकि बिल गलत बनाया गया था। इस पर जेई गगन कुमार गुप्ता ने उनसे एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। उन्होंने अपने लेखपाल होने की जानकारी दी। इसके बावजूद जेई ने रिश्वत देने पर ही काम करने की कहा।नेम सिंह ने बताया जेई गगन कुमार गुप्ता बातचीत के बाद 50 हजार रुपयें में बिल संशोधन के लिए तैयार हो गया। लेखपाल ने बताया बिल कम करने के नाम पर वसूली करने वाले जेई को उन्होंने सबक सिखाने का फैसला किया। एंटी करप्शन विभाग में दो दिन पहले शिकायत की। विभाग को जेई द्वारा मांगी जा रही रिश्चत की रिकार्डिंग सुनाई। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।जेई गगन कुमार गुप्ता ने उससे 25 हजार रुपये शुक्रवार को काम होने से पहले आकर देने की कहा। बाकी रुपये बिल संशोधन के बाद देना तय हुआ था। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्चत के नोट हस्ताक्षर करके दिए थे। शुक्रवार को तीसरे पहर वह रिश्वत के रुपये लेकर बरौली अहीर विद्युत उप केंद्र पहुंचा। वहां जेई गगन कुमार को रिश्वत देते ही बाहर मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने जेई को दबोच लिया। उसे पकड़कर ताजगंज थाने ले आई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।विद्युत विभाग के जेई को नेम कुमार से 25 हजार रुपये रिश्चत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसे शनिवार को मेरठ कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!