रायबरेली -डलमऊ कोतवाली में तैनात आरक्षी पूजा चौहान मेरठ की रहने वाली है मिशन शक्ति अभियान में बेहतर काम के लिए चुना गया है महज 1 वर्ष के भीतर महिला अपराध से जुड़े मामलों का राजफास में इनकी अहम भूमिका रही है शनिवार को सीएम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा चौहान को सम्मानित किया गया है पूजा को जुलाई 2020 में डलमऊ कोतवाली में तैनाती मिली थी वहीं इस वर्ष बलीपुर गांव की किशोरी का अपहरण हो गया था जिसे पूजा ने लखनऊ से बरामद किया है जगतपुर में गैर समुदाय के युवक ने युवती का अपहरण कर लिया था उसकी बरामदगी के लिए राजस्थान के अलवर तक गई और कामयाबी हासिल की इस प्रकरण को लेकर काफी बवाल भी हुआ था जो कि युवती के बरामदगी के बाद शांत हो गया बीसीए और बीएड की डिग्री लेने के बाद पूजा ने पुलिस फोर्स जॉइन किया महज 1 वर्ष के भीतर कई गुड़वर्क में इनकी अहम भूमिका रही खासकर ग्रामीण अंचल की महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देने का काम बखूबी तरीके से कर रही है एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के फेज दो में पूजा चौहान का काम काफी बेहतर रहा है वही पूजा चौहान सभी का आभार व्यक्त किया ।
