Breaking News

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, लगाया जाम

 

प्रतापगढ़ , प्रतापगढ़ जनपद में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। शहर के भंगवा चुंगी के पास दोपहर करीब ढाई बजे ट्रक से कुचलकर 45 वर्षीय आशा जायसवाल की मौत हो गई। यह घटना उसके घर के पास ही हुई। हादसे से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। ट्रक चालक जान बचाकर भाग निकला। भीड़ ने ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह उनको रोका। इसके बाद शव को मालगोदाम-भंगवा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी व सीओ सिटी समेत भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।भंगवा चुंगी के निकट आशा जायसवाल परिवार के साथ रहती थी। शुक्रवार की दोपहर वह किसी काम से भंगवा चुगी गई थी। इसी दौरान तेज स्‍पीड से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जब तक आसपास के लोग घटनास्‍थल पर पहुंचते, ट्रक छोड़कर चालक वहां से भाग निकला। हादसे की जानकारी होने पर आशा के परिवार के लोग भी बिलखते हुए पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने रास्‍ताजाम कर दिया। वहां पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने आरोपित ट्रक चालक को शीघ्र पकड़ने का आश्‍वासन दिया। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!