खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरी दामोदर नगर में पांच दिन पूर्व रिटायर्ड दरोगा की पत्नी से चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर लुटेरे को स्थानीय पुलिस ने शनिवार सुबह पकरी पुल के पास से गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए शातिर को जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह वीआईपी रोड स्थित एक बाइक सवार लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से महिला के गले से छीनी गई चेन का टुकड़ा बरामद हुआ है | गिरफ्त में आये बदमाश ने पांच दिन पूर्व बीते 4 अगस्त की सुबह दामोदर नगर में रह रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पत्नी सरस्वती देवी पत्नी रणवीर सिंह के गले से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था | पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश की जा रही थी | लुटेरे के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है| पूछताछ में लुटेरे ने अपना परिचय सतेन्द्र निषाद उर्फ कालिया पुत्र मुनेश्वरलाल निवासी डीआरएम पुलिया कनौसी थाना कृष्णानगर हालपता स्वामी विवेकानन्द स्कूल के बगल कनौसी थाना कृष्णानगर लखनऊ के रूप में बताया है | गिरफ्त में आया शातिर पेशेवर अपराधी है जिसके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लूट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चूका है | शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बरामदगी की धारा बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है |
