Breaking News

बिजली विभाग नादरगंज पॉवर हाउस जे ई के कारनामे जारी

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ नादरगंज पॉवर हाउस में नए जे ई राजकुमार यादव की पोस्टिंग जबसे हुई हैं तब से लगातार मानक के विपरीत अवैध कनेक्शन बाटने का सिलसिला लगातार जारी हैं। हालांकि इनके कारनामे लगातर खबरो में प्रकाशित हो रहे हैं। अधिशासी अभियन्ता का कहना की जाँच प्रक्रियाधीन हैं

आपको बताते चले सूत्रों के मुताबिक कुछ ऐसे कनेक्शन और निकल के सामने आए हैं जो कि मानक के विपरीत हैं। दिनेश कुमार सिंह अली नगर सुनहरा अकाउंट नंबर 3378764469

मो जब्बून तपोवन नगर मीटर नंबर inc 06422 13696288

अर्चना दुबे हरिओम नगर मीटर नंबर 27721541nco4821

ये सारे कनेशन मानक के विपरीत अवैध रूप से दिए गए हैं देखना यह की अखबार में प्रकाशित हो रही खबरों को अधिकारी कितना संज्ञान में लेते हैं और संज्ञान लेते हैं तो उस पर कितनी कार्यवाही होती है या फिर जाँच प्रक्रियाधीन ही रहेगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!