खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता, अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पायनियर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, एसीएमओ, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों में कृमि संक्रमण को रोकना और उन्हें स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर भी असर होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव ने कहा कि कृमि मुक्ति के लिए दवाओं का सेवन करना जरूरी है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने से उनमें कृमि संक्रमण को रोका जा सकता है और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव, एसीएमओ, प्रधानाचार्य शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।