Breaking News

पत्रकार असगर अली अंसारी के जन्मदिन पर दोस्तों, शुभचिंतको ने दी बधाई

 

 

खबर दृष्टिकोण ब्यूरो

 

कुशीनगर । जनपद के पडरौना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खिरकिया सोहरौना निवासी पत्रकार असगर अली अंसारी के बीते 11 सितम्बर बुधवार के दिन जन्मदिवस के मौके पर इनके शुभचिन्तक, समाजसेवी, जन प्रतिनिधि, पत्रकारों व तमाम मित्रों ने सुबह से ही सोशल मीडिया के जरिए इनकी जन्मदिन की हर्षोल्लास के साथ शुभकामना बधाई, मुबारकबाद व दुआएं देते नजर आए। दोपहर मे शहर पडरौना मे इनके चाहने वालो ने इनसे मिलकर शुभकामना दी और फिर देर शाम बासी रोड खिरकिया स्थित रामा केक शाप पर इनके तमाम दोस्त, समाजसेवी व जन प्रतिनिधियो ने मिलकर केक काटा व उपहार देकर सम्मान व स्वागत किया।

         उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामना प्रेषित करने वालों में पडरौना के समाजसेवी पूर्व कांग्रेसी नेता सलाहुद्दिन मंसुरी, युवा सपा नेता गुलाम सरवर अंसारी, युवा भाजपा नेता व छात्र नेता शिवम तिवारी, पुर्व जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्यासी रहे मुन्ना अंसारी स्टाम्प बेन्डर जिला कलेक्ट्रेट आफिस, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड 4 विशुनपुरा राकेश कुमार गोड़, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहरौना फार्मासिस्ट मोहम्मद तारिक अंसारी, पुर्व प्रत्याशी ग्राम प्रधान पद व भावी प्रत्याशी जंगल शाहपुर युवा समाजसेवी आरिफ मंसुरी, युवा समाज सेवी अजहर अंसारी, शहर ए पडरौना के मशहुर समाजसेवी डा सोनु अफरोज अंसारी, हंगामा टाईम्स के पत्रकार इकरामुद्दिन अंसारी, तसलिम अंसारी, ताज मुहम्मद समेत तमाम मित्रगण मौजुद रहे।

          जानकारी के अनुसार पत्रकार को काल, मैसेज के माध्यम से या स्वयं मिलकर अपनी दुआए व मुबारकबाद देने वालो की भी लम्बी लिस्ट है जिसमे एडिटर चीफ भारतस्य न्यूज व खबर दृष्टिकोण ब्यूरो चीफ कुशीनगर जुम्मन अली, एहतशाम जाफर ऊर्फ मिन्टु लारी यूपी-बिहार हेड हंगामा टाईम्स न्यूज़, सदरे आलम उप जिला ब्यूरो कुशीनगर, युवा जिला अध्यक्ष कांग्रेस व पुर्व प्रत्याशी विधान सभा पडरौना मुहम्मद जहिरुद्दिन, मास्टर जियाऊल हक, पुर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य हसन अख्तर सद्दाम, ग्राम प्रधान बिन्दवलिया जमशेद खान, समाजसेवी कसया साबीर अली, सहकारी समिति धौरहरा के अध्यक्ष जामवंत यादव, एडवोकेट इरफान अंसारी, छात्र नेता व अंसारी एकता संगठन के जिला अध्यक्ष नूर आलम अंसारी, पत्रकार इस्तेयाक अंसारी, युवा सपा नेता अख्तर हुसैन, डा. दानिस अंसारी, डा. इरशाद अंसारी, अब्बास अली, आफताब आलम समेत तमाम लोगो ने काल या व्हाटशाप के जरिए अपनी शुभकामना प्रेषित की और खुद पत्रकार असगर अली ने भी शोसल मीडिया के माध्यम से अपने सभी शुभचिन्तको का आभार जताया।

         आपको बता दे यह पत्रकार एक साधारण परिवार से व ग्रामिण क्षेत्र से ताल्लुक रखते है फिर भी इन्होंने अपनी इल्म, समझ अनुभव व और उच्च विचार के बदौलत जनपद मे अपना शानदार पहचान भी रखते है। गरिब परिवार से व गाव मे रहकर किसी भी युवा के लिए समाज मे अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल होता है फिर भी अगर कोई युवा ऊची सोच रखे और अपना ध्यान अपने लक्ष्य के तरफ रखे और उनमे समाज मे कुछ अच्छा काम करने व आगे बढ़ने का जुनुन हो तो यकिनन एक न एक दिन कामयाबी उसकी कदम जरुर चुमती है और उसकी काबिलियत सोच एक न एक दिन समाज के सामने आ ही जाता है। असगर अली यूएन पीजी कालेज पडरौना से राजनिति शास्त्र से एम ए किया है और साथ ही साथ उर्दु अरबी मदरसा बोर्ड से भी इन्होने कामिल अरबी पढ़ी है। आज यह युवा अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में संघर्षरत है और समय निकालकर समाज के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र मे भी अपनी योगदान दे रहा है। हमारे समाचार पत्र के माध्यम से पत्रकार असगर अली अंसारी ने अपने उन सभी दोस्तो व शुभचिन्तको को शुक्रिया व आभार व्यक्त किया है जिन्होने इनके जन्मदिवस पर दुआएं, मुबारकबाद व शुभकामना प्रेषित किया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!