खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए नित नए प्रयोग कर रही है।जनपद,तहसील व ब्लॉक के अधिकारी लगातार निरीक्षण करके कमियों का पता लगाने में जुटे हैं।बुधवार को नवागत बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय बघाइन का औचक निरीक्षण किया।विद्यालय की व्यवस्था और पठन-पाठन की स्थिति की सराहना करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। महमूदाबाद विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बघाइन का औचक निरीक्षण नवागत खण्ड विकास अधिकारी विवेक कटियार के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा एक के बच्चों से कविताएं सुनी और कक्षा तीन के बच्चों से पुस्तक पढ़वाई।बच्चों द्वारा कविता सुना लेने व पुस्तक पढ़ लेने पर उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाबाशी दी।कक्षा पांच की छात्राओं जाह्नवी,प्रज्ञा,शिवांशी और सना ने उन्हें रुद्राष्टक का सस्वर वाचन किया।शिक्षक उमेश वर्मा ने विद्यालय आने वाले मार्ग में टाइलीकरण कराए जाने का अनुरोध किया।बीडीओ ने सभी अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही कम्पोजिट ग्रान्ट के उपभोग की विस्तृत जानकारी ली।प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा,पवन कुमार,ऊषा वर्मा व शिवेंद्र प्रताप ने स्मृति चिह्न भेंटकर बीडीओ का स्वागत किया।