ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 11दिन पहले खेत से घर लौट रही किशोरी को अकेला देखकर युवक अनूप यादव उसका हाथ पकड़कर खीचकर छेड़छाड़ करने लगा था ओर विरोध पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी थी।पीड़ित किशोरी के चिखाने-चिल्लाने पर मौके पर लोगो को आता देख आरोपी भाग निकला था।पीड़ित किशोरी के भाई की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़ व एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस टीमो ने आरोपी अनूप यादव को उसके गांव से गिरफ्तार किया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया किशोरी से छेड़छाड़ के गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।